Resume Building आज के इस Lesson में हम सीखेंगे, (Resume) कैसे बनाए, बनाते वक्त क्या - क्या ध्यान में रखकर बनाना है। How to make resume? Resume क्या है? हम एक Example से समझते है - अगर मान ले किसी Company ने अपने यहां किसी Post के लिए Hiring कर रही है? अगर मान ले आप चाहते है, आप उस Post पर काम करने के इच्छुक है, आप मानते है मैं वो काम अच्छे तरीके से कर सकता हूं आप Company को कैसे बताएंगे मै वो काम कर सकता हू। अगर मान ले आपके जैसे बहुत सारे लोग है, चाहते है, वो भी उस Post पर काम करना ऐसे मै किसी Company को हजारों लोगों ने एप्लाई कर दिया की वो काम मै कर सकता हूं। तो सोचिए इतने सारे लोगो में Company क्या सभी का बारी - बारी से Interview ले पाएगी, इतने लोगो का इंटरव्यू ले पाना कितना मुस्किल होगा, दोस्तो इसी बात को देखते हुए कोई भी Company अपने यहां आए हुए सभी लोगो का Resume चेक करती है, उन्हें लगता उस Resume में ऐसी बाते जो Company को चहिए। उस Resume को Company सिलेक्ट करती है, और फिर उसी हिसाब से लोगो को Interview के लिए बुलाती है, और उन्हे अ...